प्रयागराज :
कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो कहीं-कहीं 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। ऐसे में प्रचंड गर्मी के बीच दोपहर दो बजे स्कूलों में छुट्टी किए जाने से छात्र छात्राएं कड़ी धूप में तप रहे हैं। कुछ जनपदों में डीएम के निर्देश पर तो कुछ में बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर बीएसए ने स्कूल खुलने और बंद होने का समय बदल दिया है, लेकिन अधिकांश जनपदों में बच्चे स्कूल समय न बदले जाने से प्रचंड धूप में कुम्हला रहे हैं।

नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से आरंभ होने के साथ ही कक्षा एक से आठ तक के बेसिक शिक्षा परिषद के तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खुलने और बंद किए जाने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है। एक सितंबर से स्कूल खुलने और बंद होने का समय सुबह नौ से तीन बजे तक
गर्मी के कारण 7.30 से 12.30 बजे विद्यालय संचालन की मांग अधिकांश में दो बजे छुट्टी
रहता है। इधर, अभी से प्रचंड गर्मी (हीट वेव) पड़ने के कारण दोपहर दो बजे छुट्टी होने पर स्कूल से घर लौटते समय बच्चों के चेहरे लाल हो जा रहे हैं। संत कबीर नगर के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने भीषण गर्मी के कारण जिले में कक्षा एक से आठ तक सभी परिषदीय विद्यालय /सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कर दिया है।
फर्रुखाबाद के बीएसए गौतम प्रसाद ने जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी परिषदीय/राजकीय एवं मान्यता प्राप्त (सभी बोर्ड/सभी
माध्यम) विद्यालयों का समय अग्रिम आदेश तक सुबह 7.30 से 12.30 बजे कर दिया है। साथ ही कहा है कि सभी शैक्षिक संस्थानों में छाया व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को कदापि न किया जाए। मऊ के बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया है। प्रयागराज में स्कूल सुबह आठ बजे खुल रहे हैं, लेकिन छुट्टी दोपहर एक बजे हो रही है। देवरिया सहित कई जिलों में स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संचालित हैं। गर्मी को देखते हुए बीटीसी शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने पूरे प्रदेश में आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों का समय सुबह 7.30
से 12.30 बजे तक किए जाने का आदेश जारी किए जाने की मांग परिषद सचिव से की है।