श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालय
के शिक्षक अजय कुमार पाठक के बेटे उत्कर्ष पाठक ने 88वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
सिरसिया क्षेत्र के बदलपुर निवासी अजय कुमार पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ में प्रधान शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उनके पुत्र उत्कर्ष पाठक ने कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पिपरहवा से पूरी की। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच से वर्ष 2012 में हाईस्कूल तथा वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। इसके बाद वे दिल्ली चले गए। हिंदू कालेज दिल्ली से बीएससी आनर्स की परीक्षा वर्ष 2017 में पास की। आइआइटी कालेज
