शिक्षा निदेशक, बेसिक के पत्र संख्या-शि०नि० (बेसिक) नियोजन / 1614-1708/2025-26, दिनांक-11 अप्रैल 2025 के क्रम में Heat Wave (उष्मा तरंग) के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विद्यालय समय परिवर्तन करते हुए विद्यालय संचालन का समय अग्रिम आदेशों तक दिनांक-24.04.2025 से प्रातः 07.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक किया गया है।
उक्तानुकम में आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद के परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विद्यालय संचालन का समय अग्रिम आदेशों तक दिनांक-24.04.2025 से प्रातः 07.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक कराना सुनिश्चित करें
