प्रयागराज : यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए करीब 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को पहली बार ऐसा अंकपत्र/प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसे काटा एवं फाड़ा नहीं जा सकेगा। यह पानी में भींगने पर भी नहीं गलेगा। दीमक भी इसे नष्ट नहीं कर सकेंगे। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से कई आधुनिक फीचर भी प्रयुक्त किए गए हैं। इसके चलते फर्जी अंकपत्र/प्रमाणपत्र की आसानी से पहचान हो सकेगी।

- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉप 10 विद्यार्थियों की जनपदवार सूची, करें डाउनलोड
- 10 दिन में गैरहाजिर मिले 47 शिक्षकों को चेतावनी
- Primary ka master: कहां है पाकिस्तानी शुमायला… तीन माह बाद भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस; फर्जी दस्तावेज से पाई थी शिक्षिका की नौकरी
- शिक्षकों के सच्चे हितैषी जन प्रतिनिधि माननीय विधान परिषद सदस्य आदरणीय देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ को लिखा पत्र की इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को 1:30 बजे तक रोकना अव्यवहारिक है।
- शिक्षिकाएं व छात्र नहीं लिख पाए ‘आशीर्वाद’
परीक्षा आरंभ होने से पहले ही यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकपत्र/प्रमाणपत्र के डिजायन एवं गुणवत्ता में आमूल चूल परिवर्तन की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। अंकपत्र का आकार पूर्व की तुलना में थोड़ा बड़ा किया गया है, जो ए-4 आकार में नान टियरेबल (न फटने वाले) पेपर पर है। इस पेपर पर बने अंकपत्र को पूरी ताकत लगाकर भी फाड़ा नहीं जा सकेगा। पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होगा। पुराना होने पर अंकपत्र को दीमक चाट जाते थे, लेकिन इसे दीमक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। अंकपत्र के बैकग्राउंड में माइक्रो लेटर प्रयुक्त किए गए हैं।