प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह के अनुसार हाईस्कूल के छात्र-
छात्राएं अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर डिजि-लाकर से अंकपत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को डिजि-लाकर पर उपलब्ध अंकपत्र देखने व डाउनलोड करने के लिए अपने अनुक्रमांक के साथ मां का नाम अंकित करना होगा। इस तरह डिजि-लाकर पर उपलब्ध अंकपत्र का उपयोग नए संस्थान में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं उपयोग कर सकेंगे। यह सत्यापित होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर का भी प्रयोग किया गया है। विद्यालयों के माध्यम से आफलाइन अंकपत्र/प्रमाणपत्र बाद में उपलब्ध कराए जाएंगे। हाई स्कूल परीक्षा में 27.40 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 26.98 लाख।

- UP board result Out : यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इटरमीडिएट का रिजल्ट 2025 हुआ जारी, देखें रिजल्ट
- परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक/शिक्षिकायें जिनके द्वारा चयनवेतनमान में 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर ली गई है के प्रोन्नत वेतनमान की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में।
- Tax Gyan series : हेल्थ इंश्योरेंस क्या होती है?
- समय परिवर्तन के संबंध में बिहार का यह आदेश देखें
- जाति विशेष पर शिक्षक ने की टिप्पणी, स्पष्टीकरण तलब
इस तरह 54.38 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 8140 केंद्रों पर परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य संपन्न कराई गई।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट को मिलाकर 3.02 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 261 केंद्रों पर 19 मार्च से दो अप्रैल के मध्य कराया गया। परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद अब परिणाम घोषित किए जाने की तिथि निश्चित कर दी गई।