लखनऊ। प्रदेश में तापमान का बढ़ना लगातार जारी है। भीषण तपिश से लोग बेहाल हैं। बलिया में शुक्रवार को लू जैसे हालात रहे। मौसम विभाग ने शनिवार को 20 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। कानपुर में सबसे ज्यादा 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ऐसे ही प्रयागराज में पारा 44.6 और सुल्तानपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- माननीय भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव जी ने शिक्षकों के लिए भी विद्यालय समय 12:30 तक रखने के लिए शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
- जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) की मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 15, 16, 17, एवं 2 अप्रैल 2025 का कार्यवृत्त
- शिक्षकों हेतु राज्य स्तरीय ICT प्रतियोगिता के संबंध में ।
- निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ग) के अन्तर्गत समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में।
- अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
भीषण गर्मी से प्रदेश के 30 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। हालांकि, 26 अप्रैल के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदल सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल से सक्रिय
हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपिश और लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी.

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।