लखनऊ
अमृत विचार : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के बाहर और अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 22 अप्रैल तक शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लिए गए थे और 23 को आवेदन फार्म के प्रिंटआउट सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए गए थे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के मुताबिक एक से दूसरे जिले में यानी अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के आवेदनों की बीएसए द्वारा जांच शुक्रवार से शुरू की गई जो 28 तक चलेगी। 29 से 3 मई तक जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इन आवेदनों की जांच की जाएगी। 5 से 15 मई तक अध्यापक अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आपस में ऑनलाइन सहमति देंगे यानी वे अपना जोड़ा बना सकेंगे। शिक्षकों का

- RRB Group-D (Level-01) Zone Wise Application Data Official 👉 1 करोड़ 8 लाख , देखें
- शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश के मुख्य भवन में आज लगी आग की घटना के संबंध में आदेश देखें
- NMOPS : पेंशन के समर्थन में 1 मई को होने वाला धरना स्थगित 👇
- आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश
- प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे
▶ 29 अप्रैल से 3 मई तक जिला स्तरीय कमेटी करेगी आवेदनों की जांच
ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश 20 मई को जारी किया जाएगा। ग्रीष्मावकाश यानी 20 मई से 15 जून तक इन्हें स्थानांतरित जिले के विद्यालय में कार्यभार संभालने के लिए कार्यमुक्त किया जाएगा।
उधर दूसरी ओर अंतः जनपदीय यानी जिले के भीतर ही एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के आवेदनों की जांच भी शुरू कर दी गई। अध्यापक आपसी सहमति से जिले के भीतर एक से दूसरे विद्यालय में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आनलाइन सहमति यानी वह 19 मई से 31 मई तक जोड़ा बना सकेंगे। तीन जून को इनके स्थानांतरण का आदेश जारी होगा और ग्रीष्मावकाश में यह शिक्षक भी दूसरे विद्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे।
इससे विद्यालय खुलने पर पठन-
पाठन प्रभावित नहीं होगा। बीते वर्ष पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हो सके थे। उससे पूर्व शैक्षिक सत्र 2023-24 में हुए स्थानांतरण में 23,690 शिक्षकों का जिले के अंदर और 2,403 अध्यापकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण हुआ था।
शिक्षकों का एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से दूसरे प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर, एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दूसरे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के पद पर स्थानांतरित किया जा सकेगा। शिक्षकों का विषय एक समान होना आवश्यक है। सभी जिलों में स्थानांतरण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डायट) के प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है