बलरामपुर। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब सवा दो लाख विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी और मासिक मूल्यांकन का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और छात्रों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाना है।

जिले के 1815 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में हर सप्ताह एक दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तीन सप्ताह तक साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी के बाद चौथे सप्ताह में मासिक परीक्षा होगी, जिसमें पूरे महीने के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिला समन्वयक प्रशिक्षण मोहित देव ने बताया कि इस योजना से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। वे विषयों को और गहराई से समझेंगे और स्कूलों का शैक्षिक वातावरण सकारात्मक होगा। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को समसामयिक घटनाओं व प्रमुख समाचारों से अवगत कराया जाएगा। इससे छात्रों का सामान्य ज्ञान भी अपडेट रहेगा।
—-ऐसे होगा बच्चों का विकास
प्रश्नोत्तरी से होगा बौद्धिक विकास, पीछे रह गए बच्चों पर विशेष ध्यान
सप्ताह भर पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर शिक्षक छात्रों की समझ को परखने के लिए प्रश्न तैयार करेंगे।
सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिन छात्रों के उत्तर गलत होंगे, उन्हें अलग से तैयारी कराई जाएगी, ताकि वे अगली बार बेहतर कर सकें।
—शिक्षकों की समिति बनाएगी प्रश्न
विद्यालय स्तर पर शिक्षकों की एक समिति बनाई जाएगी जो सप्ताह भर पढ़ाए गए विषयों के आधार पर ही प्रश्न तैयार करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप हो और किसी विद्यार्थी को असमंजस न हो। इस पहल के माध्यम से पढ़ाई में पिछड़ रहे विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें विशेष मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।