न्यूयॉर्क,। चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए मेटा ने अपना एआई का खास एप लॉन्च किया है। अभी तक मेटा एआई का इस्तेमाल करने के लिए व्हॉट्सएप या मैसेंजर की जरूरत पड़ती थी। अब कंपनी ने इसका अलग एप लॉन्च कर दिया है।
इसमें कई खास फीचर हैं, जो इसेदूसरों से अलग बनाएंगे। नया एआई एप लामा 4 मॉडल पर आधारित है। यह जनरेटिव एआई मॉडल है, जो टेक्स्ट जनरेशन, सवाल-जवाब, क्रिएटिव राइटिंग से लैस है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग एक नया फीचर डिस्कवर फीड में यूजर देख सकते हैं कि अन्य लोग एआई का कैसे उपयोग कर रहे हैं। डेवलपर्स, स्टार्टअप्स इसे फ्री में एक्सेस करके उपयोग में ला सकते हैं।

बातचीत करेगा एप
इस फीचर के जरिए यूजर एआई से बोलकर बातचीत कर सकते हैं। इससे चैट इंटरफेस यूजर-फ्रेंडली बन जाता है। खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए यह उपयोगी होगा
सोशल मीडिया से जुड़ेगा
फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को इस एआई एप से लिंक करने से एप यूजर की सोशल मीडिया पर गतिविधियों को समझकर ज्यादा पर्सनलाइज सुझाव दे सकता है, जैसे पोस्ट के आधार पर जवाब दे सकता है।