जौनपुर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को बरसठी ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने के साथ ही अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र च अनुदेशकों का मानदेय भी रोक दिया।
बीएसए सुवह सबसे पहले पौने नौ बजे प्राथमिक विद्यालय बनकट महुवारी पहुंचे। यहां सभी उपस्थित मिले। नामांकित 6 चच्चों में 38 स्कूल आए थे। बीएसए ने बच्चों से यातचीत करके उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया। कक्षा तीन में अध्ययनरत बच्चों से मगरमच्छ शब्द लिखवाया ती सही नहीं लिख सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत शैक्षिक सत्र में प्राप्त कंपोजिट धनराशि 50 हजार के सापेक्ष आग व्यय पंजिका को न दिखाते हुए चताया गया कि उक्त पंजिका व विद्यालय का टेवलेट घर रखा गया

है। प्रधानाध्यापक कक्ष गंदा मिला। गैस चूल्हे की जगह लकड़ों के पूल्हे पर बन रहा था। इसके आलावा अन्य अनियमितता मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश यादव को निलंबित करते हुए विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय रोक दिया। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर पर पहुंचे। यहां पर कार्यरत शिक्षामित्र ऊषा यादव अनुपस्थित राहीं, जिनका मानदेय रोक दिया। विद्यालय में 63 बच्चों में 20 स्कूल आए थे, जबकि प्रधानाध्यापक ने मध्यान भोजन में लाभार्थी छात्र संख्या 30 अंकित की भी। प्रधानाध्यापक ने गत शैक्षिक सत्र में प्राप्त कंपोजिट धनराशि 25,000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका को न
शिक्षकों का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय किया अवरुद्ध
दिखाते हुए बताया गया कि उका पंजिका व टेबलेट पर रखा गया है। प्रधानाध्यापक कक्ष गंदा मिला। एक कक्षा-कक्ष पूरी तरह से कवाड़ से भरा हुआ पाया गया। शौचालय भी साफ-सुथरा नहीं था। विद्यालय का भौतिक परिवेश शिक्षण अनुकूल नहीं मिला। प्रधानाध्यापक ने शिक्षक डागरी, पाठ गोजना आदि भी नहीं दिखाया जा सका। प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वामीनाथ फल को निलंबित करते हुए सभी शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया। इसके बाद
- UPSSC PET की वैद्यता 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है, देखें
- समस्त BSA BEO कृपया ध्यान दें
- भूसा निकालते समय सांप ने डसा, शिक्षामित्र की मौत
- अंतर्जनपदीय एवं अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में रजिस्ट्रेशन की तिथि 02.05.2025 तक बढ़ गई है।
- विद्यालयों में अनियमितता मिलने पर तीन प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
कंपोजिट विद्यालय वारीगांव में कार्यरत सहायक अध्यापक इंद्रजीत यादव स्कूल चलो अभियान के तहत रैली में गए हुए थे, अन्य कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित मिले। 210 बच्चों में सिर्फ 57 स्कूल आए थे। प्रधानाध्यापक ने कंपोजिट धनराशि 50 हजार के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका न दिखाते हुए बताया कि उक्त पंजिका घर पर है। अध्ययरत सात्रों की अनुपस्थिति का विवरण गत 10 कार्य दिवसों से नहीं किया गया पाया। शौचालय भी गंदा मिला। एमडीएम पंजिका में इथमिक स्तर में 53, जवकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 60 संख्या दर्ज की गई थी। प्राथमिक स्तर में वास्तविक उपस्थिति व उच्च प्राथमिक स्तर में उपस्थिति 32 है। विद्यालय में निर्मित भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई गई। विद्यालय भवन की रंगाई-पोताई भी नहीं कराई गई थी। बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मानिक चंद्र को निर्देवित करते हुए सभी शिक्षकों की अग्रिम वेतन वृद्धि को रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसहां पर सभी उपस्थित मिले। कंपोजिट
धनराशि 50 हजार के सापेक्ष आग व्यय पंजिका नहीं पाई गई। 92 बच्चों के सापेक्ष कुल 60 उपस्थित मिले, जवकि विद्यालय द्वारा एमडीएम में लाभार्थी छात्र संख्या ४० दर्ज की गई थी। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत विद्यालय में तहरी व दूध का वितरण किया गया था। रसोई पर अत्यंत गंदा पाया गया। संबंधित ग्राम प्रधान से बात कर भोजन लकड़ी व चूल्हे के स्थान पर गैस चूलों पर बनाए कराए जाने का निर्देश दिया। बीएसए को प्रधानाध्यापक ने बताया कि ब्लाक संसाधन केंद्र पर कार्यरत सहायक लेखाकार पंकज दुबे द्वारा प्रधानाध्यापकों के साथ सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया जाता है। इस पर बीइओं से वार्ता कर पंकज दुबे की रिपोर्ट मांगी गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के साथ सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय टकटैयां में अनियमितता मिलने प्रधानाध्यापक प्रेमचंद्र पाल व उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।