10 दिन का शिविर होगा, 134 करोड़ रुपये आवंटित
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों व कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। इसके तहत अब विद्यालयों में खेलों की व्यवस्था के लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा चयनित खेलों में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) जैसी तैयारी कराई जाएगी। नए सत्र में इसके लिए 134 करोड़ का बजट भी आवंटित किया है।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में छिपी प्रतिभा को खोजने, तराशने और बड़े मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों, जूनियर हाईस्कूल व केजीबीवी में एक विद्यालय एक खेल योजना को प्रभावी बनाया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों में खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और ओपेन जिम भी बनाए जाएंगे। बच्चों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में छात्रों का चयन किया जाएगा। इसके बाद उनके लिए 10 दिन का विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार किया जाएगा। इससे युवाओं में आपसी सामंजस्य भी बढ़ेगा