लखनऊ, । आशियाना कोतवाली में यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने महिला योग शिक्षिका के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वीडियो रिकार्ड पर अपले चैनल पर अपलोड किया था, जिसके वायरल होने के कारण योग शिक्षिका की शादी भी टूट गई।

एलडीए कॉलोनी निवासी शिवांशु के मुताबिक स्वामी निग्राहाचार्य का यूट्यूब चैनल है। जिस पर कुछ दिन पूर्व शिवांशु की परिचित योग
यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया वीडियो कंटेंट क्रिएटर पर दर्ज किया गया मुकदमा
शिक्षिका के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की गई। वीडियो के जरिए निग्राहाचार्य ने महिला के लिए गलत तथ्य प्रस्तुत किए। शिवांशु के मुताबिक योग शिक्षिका का रिश्ता भी तय हो गया था, जो आरोपित के बनाए वीडियो और पूर्व में की गई टिप्पणी के कारण टूट गया। यह आरोप लगाते हुए शिवांशु ने आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है