फर्रुखाबाद। विना मान्यता के नगर क्षेत्र में संचालित विद्यालयों पर कार्यवाही करने की मांग शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने की। कहा कि ऐसे विद्यालयों के संचालन से परिषदीय स्कूलों में नामांकन कम हो रहा है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने बीएसए
राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष ने बीएसए को लिखा पत्र
गौतम प्रसाद को भेजे पत्र में बताया कि नगर क्षेत्र में अधिकांश विद्यालय बिना मान्यता और यू डायस के संचालित हो रहे हैं। ऐसे शिक्षण संस्थान बच्चों को पढ़ाने के साथ ही टीसी भी निर्गत कर रहे हैं। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
है। कहा कि ऐसी ज्ञानशालाओं के संचालित होने के कारण परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कम हो रहा है। कम नामांकन होने पर विभागीय कार्यवाही शिक्षकों पर हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और ज्ञानशालाओं को बंद कराया जाए। वहीं, मानव संपदा पोर्टल पर नव विकसित माड्यूल को लागू करने के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिए थे,
लेकिन यह माड्यूल अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इसके चलते शिक्षक प्रोन्नत और चयन वेतनमान के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने बीएसए से ऑफलाइन आवेदन लेकर प्रोन्नत और चयन वेतनमान स्वीकृत करने की मांग की। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा