सीतापुर। आकस्मिक अवकाश को मेडिकल में स्वीकृत करने पर सिधौली के बीईओ को निलंबित कर दिया गया है। एक शिक्षक ने 14 आकस्मिक अवकाश के बदले 20 ले लिए। बीईओ ने अतिरिक्त छह अवकाश को चिकित्सीय अवकाश में बदल दिया। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आने पर बीईओ सिधौली को निलंबित कर दिया गया है।

राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने 19 अप्रैल 2004 को सिधौली के प्राथमिक विद्यालय जयपालपुर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सहायक अध्यापक कौशल कुमार वर्मा ने मान्य 14 के बजाय 20 आकस्मिक अवकाश लिए थे। यह अवकाश अंकित किए जाने के बावजूद बीईओ सिधौली संजय कुमार ने छह अतिरिक्त अवकाश को चिकित्सीय अवकाश में बदल दिया।
28 सितंबर 2024 को इन्हें स्वीकृत कर दिया। टीम ने कहा इससे स्पष्ट होता है कि बीईओ ने राज्य स्तरीय टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। इस पर इन्हें निलंबित करते हुए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) लखनऊ से संबद्ध किया गया है।