उसहैत (बदायूं)। पूजा का तिलक लगा और हाथ में कलावा बांधकर परिषदीय स्कूल में पढ़ने गई एक छात्रा को शिक्षिकाओं ने डांटा। उन्होंने तिलक लगाकर और कलावा बांधकर स्कूल न आने की हिदायत दी है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के वार्ड पांच निवासी हिमांशु शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्होंने अपनी बहन का एक सप्ताह पूर्व कक्षा छह में दाखिला कराया था। परिवार के संस्कारों को आत्मसात करते हुए उनकी बहन रोजाना पूजापाठ करके पढ़ने जाती है। वह पूजा के समय तिलक लगाती है। कलावा उसके हाथ बंधा रहता है। बृहस्पतिवार को बच्ची विद्यालय गई तो शिक्षिका फरहा और सविता ने उसे डाटा और तिलक लगाकर और कलावा
उसहैत के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला
बांधकर न आने की हिदायत दी।
जब यह बात उसने घर आकर बताई तो पूरा परिवार सकते में आ गया। हिमांशु अपनी बहन की बात सुनकर स्कूल गया तो उससे कह दिया गया कि उनके यहां यही नियम चलता है। जैसा कहा गया है वैसा ही करें। शिक्षिका फरहा का कहना है उन्होंने बच्चों को बिन्दीनुमा तिलक लगाने को मना किया है। उनका कहना है उपवास के दिन तिलक लगा कर आ सकते हैं, रोज नहीं आ सकते। दूसरी शिक्षिका ने फोन नहीं उठाया, इसलिए बात नहीं सो सकी। विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री उज्ज्वल गुप्ता ने इसका विरोध किया है और कहा है कि ऐसी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।