लखनऊ: बेसिक के 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों का मंगलवार पूरे दिन हंगामा चला। पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास उसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। पुलिस के प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भाज कर उन्हें हटाया। इसके बाद पुलिस ने इन्हें बसों में भरकर इको गार्डन प्रदर्शन स्थल पर छोड़ दिया। बल पूर्वक हटाया जाने से कई अभ्यर्थी चोटिल भी हुए दो महिला अभ्यर्थियों को ज्यादा चोट आने पर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थी बेहोश भी हो गए।
भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी पहले सीएम आवास पहुंचे। विरोध में अभ्यर्थी सड़क पर बैठे कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस जबरन घसीट कर उनको वाहन पर बैठाने लगी तो कई महिला अभ्यर्थियों रोने लगी। इसके बाद अभ्यर्थियों का दूसरा गुट भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगा। पुलिस के बलपूर्वक हटाने से कई अभ्यर्थी को चोट आई अभ्यर्थियों का कहना है कि जिन दो साथियों को ज्यादा चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।