*आधार परिवर्तन प्रक्रिया (अभिभावक के लिए)*
यदि आप किसी छात्र के अभिभावक का आधार नंबर बदलना चाहते हैं, तो कृपया DBT ऐप का उपयोग न करें। इसके बजाय सीधे *प्रेरणा पोर्टल पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:*
1. प्रेरणा पोर्टल पर छात्र की प्रोफाइल में जाएं।
2. छात्र के विवरण के अंत में “Aadhaar Change Reason” का विकल्प मिलेगा।

- सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा ADVISORY जारी.. अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए..
- स्कूल चेकिंग के दौरान विद्यालय में नहीं बनी मिली नामांकन सर्वे पंजिका
- प्रधानाध्यापक रहें अलर्ट: 10 से कम नामांकन वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
- यू-डायस पोर्टल पर अंतर शून्य नहीं हुआ तो शिक्षकों का रुकेगा वेतन
- Primary ka master: फर्जीवाड़ा : अनुपस्थित शिक्षक के इंचार्ज प्रधानाध्यापक करती रही फर्जी हस्ताक्षर, निलंबित
3. उस विकल्प को खोलें, आधार परिवर्तन का कारण भरें और Save करें।
4. पेज अपने-आप रिफ्रेश होगा, यदि नहीं होता तो मैनुअली Reload कर लें।
5. अब दोबारा छात्र की प्रोफाइल खोलें।
6. वहां “Verify Aadhaar” का विकल्प दिखाई देगा।
7. इस विकल्प पर क्लिक कर अभिभावक का नया आधार विवरण भरें और आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें।
8. एक बार सत्यापन सफल हो जाने पर नया आधार अपडेट हो जाएगा।
*महत्वपूर्ण नोट:*
DBT ऐप के माध्यम से अनुरोध भेजने पर वह BEO महोदय को forward हो जाता है, लेकिन उसमें आधार अपडेट करने का विकल्प नहीं मिलता। जबकि प्रेरणा पोर्टल पर आपको तत्काल आधार अपडेट करने की सुविधा मिल जाती है।