वाराणसी। नए सत्र के लिए 10 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्याें के खिलाफ कार्रवाई होगी। ये बात मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने कही। सीडीओ ने विभाग की ओर से चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।

- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत /कार्यरत / रिक्त पदों के साथ जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में है।
- एक ही विद्यालय में समान नियुक्ति तिथि के एक से अधिक अध्यापक होने पर वरिष्ठता निर्धारण के संबंध में BSA का आदेश
- IPS transfer list : IPS ट्रांसफर लिस्ट हुई जारी , देखें
- एलआईसी ने ‘व्हाट्सएप बॉट के माध्यम से प्रीमियम भुगतान’ की ऑनलाइन सुविधा शुरू की
स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन नामांकन की समीक्षा कर जोर दिया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों जल्द पूरा कराने के लिए कहा। पीएम श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही उन्हें समय पर काम पूरा करने के लिए कहा। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में स्मार्ट सिटी की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अलावा मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) सहित अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।