झाँसी: दो परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएँ लम्बे समय से अनुपस्थित, सेवा समाप्ति की चेतावनी। जिले के दो परिषदीय विद्यालयों में दो महिला शिक्षक क्रमशः 89 महीने और 46 महीने से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। विशेष बात यह है कि दोनों को कई बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें 22 मई तक अपना स्पष्टीकरण देने का अंतिम अवसर दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसा न करने पर उनकी सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ने जानकारी दी कि चिरगाँव के कंपोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका दिव्या रिछारिया 23 दिसंबर 2017 से और कंपोजिट विद्यालय शमशेरपुरा बामौर की सहायक अध्यापिका वर्षा ओझा 28 जुलाई 2021 से बिना किसी सूचना और अवकाश स्वीकृति के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कई बार विद्यालय या उनके पते पर नोटिस भेजा गया, परन्तु कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिस में यह निर्देश दिया गया है कि वे अनिवार्य रूप से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के संबंध में प्रमाणों सहित अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा, उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी।