लखनऊ। कार्यकुशलता के आधार पर अब अधिकारियों की ग्रेडिंग होगी। यह ग्रेडिंग सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जाएगी। व्यवस्था 1 जून से लागू होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कार्यकारी आदेश जारी कर दिए हैं।

अधिकारियों को कार्यकुशलता के मुताबिक चार श्रेणियों में रखा जाएगा। 9 से अधिक अंक पाने वाले अधिकारियों को ‘ए’ श्रेणी में, जबकि 6 से 8 अंक वाले अधिकारियों को ‘बी’ कैटेगरी दी जाएगी। 3 से 6 अंक से कम पाने वाले अधिकारी ‘सी’ श्रेणी में होंगे जबकि 3 से कम अंक पाने वाले अधिकारियों को ‘डी’ श्रेणी में रखा जाएगा। एसपी गोयल के मुताबिक अंक पाने की व्यवस्था के संबंध में आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।