लखनऊ, । प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो रही है। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

व्यावसायिक शिक्षा के विशेष सचिव अभिषेक सिंह के मुताबिक आईटीआई में संचालित विभिन्न व्यवसायों और टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 149 राजकीय संस्थानों में संचालित 11 दीर्घकालीन व्यवसायों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी सत्र 2025-26 के लिये ऑनलाइन आवेदन 12 मई से पांच जून की रात 12 बजे तक कर सकते हैं।
यह हैं अहम जानकारियां
● www.scvtup.in पर आवेदन समेत जानकारियां लें।
● आवेदन के दौरान मोबाइल का ओटीपी सत्यापन अनिवार्य है।
● शुल्क भुगतान डेबिट,क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई से करें।