लखनऊ। आरटीई के चयनित तीन हजार बच्चों का दाखिला मनचाहे स्कूल में नहीं हुआ है। अभिभावकों ने पहले विकल्प का स्कूल नहीं मिलने पर कई बच्चों ने दूसरे विद्यालय में फीस देकर दाखिले कराएं हैं।

आवेदन के समय अभिभावकों से पांच स्कूलों के विकल्प मांगे गए थे। चयन के बाद अधिकारी किसी एक स्कूल का आवंटन करते हैं। अधिकांश अभिभावक इलाके का जो स्कूल अच्छा होता है। उसे पहले विकल्प में भरते हैं। चार चरण में तीन हजार अभिभावकों ने मनचाहा स्कूल नहीं मिलने पर योजना के तहत बच्चे का दाखिला लेने से मना कर दिया है। बीएसए राम प्रवेश के मुताबिक आरटीई के तहत 18 हजार बच्चों का चयन हुआ था। 12 हजार के दाखिले हो चुके हैं।