मथुरा। कोतवाली छाता क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने वाले डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षु को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस छात्राओं और अध्यापक से पूछताछ में जुटी है।
विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि शनिवार को कुछ छात्राओं ने उन्हें विद्यालय में पढ़ाने आने वाला प्रशिक्षु नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करता है। इतना ही नहीं उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाता है। कुछ छात्राओं ने इसका विरोध किया तो

प्रशिक्षु ने उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया। जब पीड़ित छात्राओं की संख्या अधिक हो गई तो उन्होंने अध्यापिका को इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही पहले तो शिक्षिका को विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने छात्राओं से अलग-अलग बात की और मामले की सच्चाई जानी। सभी छात्राओं ने एक स्वर में प्रशिक्षु अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने की बात कही। इस पर शिक्षिका उन्हें लेकर छाता कोतवाली आ गईं। यहां
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा को पूरी घटना से अवगत कराया।
मामला नाबालिग छात्राओं और शिक्षक से जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत ही स्कूल पहुंच गई और आरोपी प्रशिक्षु को गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं के परिजन को भी सूचना दे दी। जानकारी मिलने पर वह भी कोतवाली पहुंच गए। सीओ छाता आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षक के मोबाइल की जांच की जा रही है। मामले की तहरीर मिलने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।