झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्र सत्यापित कराने के लिए 69 जिलों के डीआईओएस व उच्च शिक्षा अधिकारी को भेज दिए हैं। निर्देश दिए हैं कि 17 मई तक सभी परीक्षा केंद्र जिला प्रशासन से सत्यापित कराकर भेजे जाएं ताकि परीक्षाओं को शुचिता से कराया जा सके।

बीयू एक जून को प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा
है। इसमें शामिल होने के लिए 3.47 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 500 अभ्यर्थी होंगे। यदि केंद्र बड़ा है तो उसमें संख्या एक हजार होगी। प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि रविवार को सभी परीक्षा केंद्र की सूची जिला सत्यापित कराने के लिए जिला कोऑर्डिनेटरों के माध्यम से डीआईओएस व उच्च शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए हैं।