रोसयाबाजार। धनघटा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोहलवा में तैनात शिक्षामित्र काे स्कूल जाते समय ई-रिक्शा चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रही है।

बखिरा थाना क्षेत्र के नंदौर निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल वहाब प्राथमिक विद्यालय कोहलवा में शिक्षामित्र हैं। शनिवार की सुबह सात बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकले। रामजानकी मार्ग पर सेंट्रल बैंक पौली के सामने पीछे से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया और कुछ दूर घसीटते ले गया। स्थानीय लोगों ने चालक को रोकवाया और फंसे शिक्षक को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी इंचार्ज पौली सचिंद्र नाथ राय ने बताया कि ई-रिक्शा पुलिस चौकी पर खड़ी है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।