आज कैबिनेट बैठक 12 प्रस्ताव पेश होंगे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम समेत करीब एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। कैबिनेट की बैठक में अमृत योजना में निकाय अंश का बंटवारा, कुछ विकास प्राधिकरणों का सीमा विस्तार करने, शीड पार्क बनाने और शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह विभागों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बारात आयोजन के लिए विवाह घर बनेगा। अवस्थापना व औद्योगिक निवेश प्रोत्सान नीति- 2012 व अवस्थापना व औद्योगिक निवेश प्रोत्सान नीति -2022 के तहत विभिन्न विभिन्न निवेश परियोजना के लिए को इंसेंटिव प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी।

1500 तक आबादी वाली ग्राम पंचायतों के लिए स्वयं के संसाधन से आय आधारित पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी जाएगी। दुग्ध विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2022 में बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय निधि लेखा परीक्षा अधीनस्थ सेवा नियमावली बदलाव को मंजूरी दी जाएगी।