इंदौर, एजेंसी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने गुरुवार को स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चार मई को आयोजित नीट-यूजी के परिणाम घोषित करने पर अंतरिम रोक लगा दी। एक छात्रा ने याचिका में कहा कि नीट-यूजी के दौरान बिजली गुल होने से प्रवेश परीक्षा में उसका प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ, उसे परीक्षा में दोबारा बैठने का मौका दिया जाए।
