69000 शिक्षक भर्ती में जो चयनित हुए थे लेकिन अंतिम तिथि 22.12.2018 के पश्चात् के दस्तावेज़ थे उन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण के साथ सेवा समाप्ति के लिए अब जाकर आदेशित किया गया है |
हास्यास्पद ये है कि दोषियों में जिन्होंने चयन किया है उन पर कार्यवाही की बात भी कही गई है 😂
लिस्ट लखनऊ से तैयार होकर जिलों में भेजी गई तो शुरुआत वहीँ से हो क्योंकि बेसिक शिक्षा नियमावली के RULE 16 के अनुसार जिला चयन समिति जो बनती थी जो दस्तावेजों की जाँच करती थी वो तो निष्क्रिय कर दी गई थी उसका कोई अस्तित्व तो था ही नहीं फिर दोषी तो ऊपरवाले हुए न |
लेकिन खानापूर्ति के लिए बड़े साहिब को आदेश तो निकालना ही था 🤣🤣🤣🤣 जबकि इस भर्ती के सबसे बड़े दोषी वहीँ हैं जो लिस्ट बनाकर जिलों में भेजे थे |
#rana