मुजफ्फरनगर। सरकुलर रोड स्थित डिग्री कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर सहायक प्रोफेसर ने बीएससी छठे सेमेस्टर की छात्रा के साथ छेड़खानी की। यौन शोषण करने का प्रयास किया। पीड़िता ने सामाजिक लोगों की सहायता से आवाज उठाई। पुलिस ने कॉलेज से आरोपी सहायक प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कॉलेज ने भी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक पिछले तीन साल से उसे परेशान कर रहा था। सोशल मीडिया पर मिले नंबर के माध्यम से अभिनेता विकास बालियान और जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान से संपर्क किया। उन्होंने छात्रा के साथ कॉलेज पहुंचकर प्राचार्या और अन्य शिक्षकों से जानकारी ली। सीओ सिटी राजू कुमार साव सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ कॉलेज पहुंचे। पीड़िता से बातचीत कर तहरीर ली। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
