लखनऊ। प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के असर से रविवार को शुरू हुए नौतपा के पहले दिन गर्मी से राहत रही। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में लू नहीं चली। हालांकि, नमी युक्त पूर्वा हवाओं से उमस भरी गर्मी रही। वहीं, आंधी और बारिश के बीच अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 2 जून तक नौतपा के दौरान तपिश और गर्मी मध्यम दर्जे की रहने के संकेत हैं।

रविवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ समेत अगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ब्रज के जिलों में रविवार तड़के आंधी, बारिश से भारी नुकसान पहुंचा। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। इससे आपूर्ति बाधित हुई। टिनशेड उड़ गए।
अलीगढ़ में मकान की छत गिरने से जयरानी देवी (60) की मौत हो गई। गाजियाबाद में रविवार सुबह अंकुर बिहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत गिरने से एक दरोगा की मौत हो गई। एक मकान की छत गिरसे से एक युवक की भी मौत हो गई। बरेली में बिजली गिरने से 40 वर्षीय राजेंद्र की मौत हो गई।
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी मानसून की दस्तक के साथ रविवार को केरल के सभी जिलों में भारी बारिश जारी रही। पूरी रफ्तार से बढ़ता मानसून आठ जिलों में पहुंच चुका है। पूरे गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून ने समय से 10 दिन पहले दस्तक दे दी। महाराष्ट्र में 35 साल बाद मानसून इतना जल्दी पहुंचा है। इसके अलावा मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, तमिलनाडु और कर्नाटक तक पहुंच गया है। दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई। केरल में पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पंजाब में चार लोगों की जान चली गई। वहीं, आंधी-वारिश से फिरोजाबाद में खेतों में पानी भर गया। तरबूज, खरबूज की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई।
आंधी-बारिश का 200 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा है। आईजीआई हवाईअड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय समेत 49 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक कम से कम 180 उड़ानें विलंबित हुई हैं। वाराणसी में शनिवार देर रात दिल्ली जाने वाले चार विमानों की बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
आज 36 जिलों में बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा। वहीं, तराई और दक्षिणी यूपी के 36 जिलों व वाराणसी में कहीं कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं। बिजली गिरने के भी आसार हैं।