अमेठी सिटी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक जून को जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्रों को चिह्नित किया है। गौरीगंज स्थित इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज में दो पालियों में 500-500 परीक्षार्थी और रणंजय इंटर कॉलेज में 450-450 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन केंद्रों पर नायब तहसीलदार गौरीगंज और जामों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट असलम को दोनों केंद्रों की निगरानी सौंपी गई है।

अमेठी के आरआरपीजी कॉलेज में 510-510 और रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर में 450-450 परीक्षार्थी परीक्षा
देंगे। आरआरपीजी डिग्री कॉलेज में नायब तहसीलदार अमेठी और रणवीर इंटर कॉलेज में मुसाफिरखाना स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे, जबकि एसडीएम पंकज मिश्र को संपूर्ण निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम संजय चौहान ने कहा कि परीक्षा की सुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी पर कार्रवाई तय है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर
सिटिंग प्लान, पेयजल, प्रसाधन, प्रकाश, सुरक्षा और अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से जुड़े निर्देश दे दिए गए हैं।
परीक्षार्थी में इन बातों का विशेष ध्यान रखें
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचें।
प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं है।
उत्तर पुस्तिका पर किसी भी प्रकार का चिह्न, नाम या पहचान संबंधी संकेत न दें, अन्यथा उत्तर पुस्तिका रद्द मानी जाएगी।
किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।