शिक्षकों को सममानित करते जन प्रतिनिधि व डीएम
बहराइच, । लोक भवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास, शुभारम्भकिया। निपुण घोषित हो चुके विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण, टैबलेट वितरण एवं विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विकास भवन में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण किया गया तथा कार्यक्रम में समर कैंप, पीएम श्री विद्यालय, निपुण विद्यालय के अंतर्गत ब्लॉक वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 42 शिक्षकों को भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, डीएम मोनिका रानी व
सीएम ने किया वर्चुअल लोकर्पण एवं शिलान्यास
विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
सीडीओ मुकेश चंद्र द्वारा अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र तथा जूनियर हाईस्कूल के 05 शिक्षकों को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। तेजवापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास की आंचल श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकभवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के अंतर्गत अभिभावकों के खातों में धनराशि का अंतरण, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए 853 टेबलेट का वितरण, सीएम अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के अंतर्गत पयागपुर में विद्यालय का शिलान्यास व ब्लाक तेजवापुर में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक का अत्याधुनिक विद्यालय की स्थापना की जाएगी।