प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विषयवार आरक्षण का निर्धारण होते ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। अभ्यर्थियों को सात साल से नई भर्ती का इंतजार है। इससे पहले वर्ष 2018 में भर्ती आई थी। आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए तकरीबन 7258 रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है, जिनमें पुरुष वर्ग के 4785 व महिला वर्ग के 2473 पद शामिल हैं। यह भर्ती तीन साल से अटकी है।

आयोग को नई भर्ती के लिए मिला 7258 पदों का प्रस्ताव
किसी तरह समकक्ष अर्हता का विवाद सुलझा तो परीक्षा के प्रारूप में प्रस्तावित बदलाव के कारण भर्ती अटक गई। वर्ष 2018 में जारी विज्ञापन के तहत एलटी ग्रेड शिक्षक के 10,768 पदों पर एकल परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया था, लेकिन आयोग ने एकल परीक्षा का प्रावधान ही समाप्त कर दिया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अब प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से कराई जाएगी। ब्यूरो