Faizabad: औचक निरीक्षण में खुली पोल,कहीं स्कूल मिला बंद तो कहीं गुरूजी गायब
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की लापरवाही की बार-बार शिकायत मिलने पर शुक्रवार को मध्यान्ह भोजन योजना के मंडलीय समन्वयक के निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की लापरवाही उजागर हो गई। निरीक्षण के दौरान तीन स्कूलों पर ताला लटका हुआ मिला। जबकि एक दर्जन अध्यापक विद्यालय में अनुपस्थित मिले हैं नाराज जिन से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।
मंडली कोऑर्डिनेटर अखिलेश सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के काफी विलंब से आने की शिकायतों को लेकर प्राथमिक विद्यालय अहिरानी गोपालपुर सुबह 8:30 बजे निरीक्षण किया गया तो वह बंद मिला।
कम्पोजिट विद्यालय बैतीकला के निरीक्षण मैं प्रधानाध्यापक किरण श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक राशिद हुसैन ज्योति गौतम अनुदेशक सुनीता गौतम सरिता यादव अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय सिहोरिया पर 8:45 बजे पर ताला लटका हुआ था। प्राथमिक विद्यालय जजवारा के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध यादव, सहायक अध्यापक पूनम, जीवन बाबू निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठौरा 9:25 बजे बंद मिला। जबकि प्राथमिक विद्यालय कगोठौरा के सहायक अध्यापक गौरव पांडे, शिक्षामित्र मंजू देवी अनुपस्थित मिली है। कम अपोजिट विद्यालय गौहानी खुर्द में सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रसाद वर्मा संजीव कुमार श्रीवास्तव कृपा शंकर वर्मा अनुदेशक विनय कुमार पाल अनुपस्थित मिले हैं। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों तथा बंद मिले स्कूलों के अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।