कोरोना के कारण जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता फ्रीज था. जुलाई से इसे अनफ्रीज करने का फैसला किया गया. जुलाई में इसकी तीन किस्तों को मिलाकर महंगाई भत्ता में 11 फीसदी का इजाफा किया गया था. DA/DR में 11 फीसदी की तेजी के बाद अब यह 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सरकार जून 2021 के लिए फिर से 3 फीसदी DA/DR की घोषणा कर सकती है. इसके बाद यह बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
—“TV9 भारतवर्ष”