आजमगढ़: रानी की सराय खंड शिक्षा अधिकारी पद पर 2 माह पूर्व राजित लाल रत्नाकर की तैनाती हुई है। 3 से 4 दिन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी व प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर टंडवा की प्रधानाध्यापिका की पति के बीच मोबाइल पर बहस हुई थी। दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने इस प्रकरण में शिक्षिका से वार्ता करने के बाद कहा कि शिक्षिका का कहना है कि एसडीआई बार-बार हमारे ही विद्यालय पर जांच के लिए पहुंचते हैं। और पैसों की मांग करते हैं।
बीएसए ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मैं विभागीय कार्य से लखनऊ आया हूं वापस लौटने पर प्रकरण की जांच कराऊंगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -: बीएसए अतुल सिंह।
प्रकरण गंभीर है, साक्षी के रूप में मिली ऑडियो के आधार पर दोनों दोषी हैं। वैसे महिला शिकायत संगठन के पास शिकायत लेकर आती है तो संगठन में चर्चा कर रणनीति तय की जाएगी- शिखा मौर्यो , जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ।