वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर अगस्त क्रांति दिवस पर शिक्षकों ने मौन व्रत रखा। कचहरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मौन रह कर अपनी समस्याओं की तरफ शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित अपना छह सूत्रीय ज्ञापन भी डीएम को सौंपा।मौनव्रत में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी चेतनारायण सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स के बराबर मुआवजा राशि दिलाने समेत छह सूत्रीय मांगों पर अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। शिक्षकों ने अपने मांग पत्र की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भी भेजी है।
छह सूत्रीय मांगों में कोरोना से दिवंगत शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स के बराबर भुगतान, पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को आर्थिक सहायता, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण बिल वापस लिया जाना, चिकित्सकीय सुविधा और तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण शामिल है। मौन व्रत रखने वाले शिक्षकों में जेपी राय, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, दिनेश सिंह, मुसर्रत इस्लाम, विजय मिश्रा, अमित सिंह, खलीलुर्रहमान, अवधेश कुमार, अरविंद राय, राजकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजीव सिंह, आलोक सोनकर, लक्ष्मण ठाकुर, भानुप्रताप सिंह, नित्यानंद मिश्रा, शम्भू नारायण सिंह, धर्मवीर यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि थे।