लखनऊ: शिक्षा विभाग मैट्रिक के सभी पदों की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अनवरत 90 घंटे से अधिक समय से जारी है। शनिवार को भी अभ्यर्थी आंदोलनरत रहे। करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी टंकी के नीचे प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे थे।
इस दौरान एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी उन्हें मनाने भी पहुंचे मगर अभ्यर्थियों ने उनकी एक न सुनी।
अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करें। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा अभ्यर्थी का कहना था कि न्यायालय ने 137000 पदों को दो भर्ती प्रक्रिया के तहत भरने का आदेश दिया था ऐसे में शेष पद अगली भर्ती में क्यों? अभ्यर्थियों का कहना यह भी है कि सरकार के अनुसार करीब ढाई लाख पद खाली हैं इनमें 22000 खाली पदों के अलावा भी बहुत ऐसे पद हैं जिन पर सरकार भर्ती कर सकती हैं।