लखनऊ: आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने अनुपूरक बजट में शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ोतरी के लिए बजट प्रावधान करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मानदेय बढ़ाने से शिक्षामित्रों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी समय में सरकार शिक्षा मित्रों से संबंधित अन्य समस्याओं का निराकरण भी करेगी। वहीं उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अनुपूरक बजट में शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ोतरी के लिए बजट प्रावधान करने से डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी।
93