लखनऊ: योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में करीब 1000000 कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि के लिए करीब 576 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।
सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कर्मियों के मानदेय मैं 1000 की वृद्धि का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। पर आवंटित बजट के हिसाब से यह वृद्धि 1000 तक मानी जा रही है।
इनके मानदेय में वृद्धि
अनुपूरक बजट में रोजगार सेवकों के मानदेय में वृद्धि के लिए 40.62 करोड़ रुपये, पीआरडी जवानों के मानदेय में वृद्धि के लिए 61.07 करोड़ रुपये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के लिए 265.7 करोड़ रुपये, आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय वृद्धि के लिए 129.78 करोड़ रुपये, ग्राम प्रहरी/चौकीदार के मानदेय में वृद्धि के लिए 47.88 करोड़ रुपये, शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि के लिए 123.55 करोड़ रुपये, मुख्य व सहायक रसोइयों का मानदेय बढ़ाने के लिए 160 करोड़ रुपये और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि के लिए 28.91 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।