प्रतापगढ़: अब परिषदीय स्कूल के रसोइया भी यूनीफॉर्म में नजर आएंगे। इसके लिए शासन ने प्रबंध समितियों के बैंक खाते में धनराशि आवंटित कर दी है। हेडमास्टर व प्रबंध समिति के अध्यक्ष संयुक्त रूप से यूनीफॉर्म खरीदेंगे।
परिषदीय स्कूल में बच्चों का मध्याहन भोजन पकाने वाले रसोइया अक्सर घरेलू कपड़ों में नजर आते थे इस पर शासन की ओर से रसोइयों को यूनीफॉर्म देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए शासन ने सभी परिषदीय स्कूलों के प्रबंध समिति के बैंक खाते में यूनीफॉर्म की धनराशि भेज दी है। निर्देश दिया गया है कि उक्त धनराशि से महिला व पुरुष रसोइयों के लिए अलग अलग यूनीफॉर्म, एप्रिन, कैप व ग्लब्सखरीदकर दिए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक रसोइया साफ-सुथरे यूनीफॉर्म में ही मध्याहन भोजन पकाए।
शासन ने रसोइयों के यूनीफॉर्म के लिए प्रबंध समितियों के खाते में धनराशि भेज दी है। अभी स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे ऐसे में मध्याहन भोजन भी नहीं बन रहा है। शीघ्र ही रसोइयों को यूनीफॉर्म वितरित कराया जाएगा।सुधीर सिंह, प्रभारी बीएसए