अलीगढ़: खंड शिक्षा अधिकारी जावा के विकासखंड बरौली व जवाबी प्राथमिक विद्यालय की गैरहाजिर मिले 18 शिक्षकों का 1 दिन का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। 22 जुलाई को निरीक्षण में प्रधानाध्यापक जय शंकर भारद्वाज शिक्षिका शाहिस्ता शाहीन , मंजू रानी साधना रेखा सिंह पूनम सिंह बेनजीर रुबीना खान प्रियंका नुसरत जमाल ,तफसीर जहरा , शाजामा मुमताज, शीबा खालिक ,हबीबा खातून, रजिया बेगम, शिक्षामित्र ललित भारद्वाज दिनेश कुमार शर्मा सुमन कुमारी गैरहाजिर रही।
92