आजमगढ़ (दीदारगंज)। फूलपुर खण्ड शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चरौवां में सोमवार को मध्यान्ह भोजन नहीं बना। इसकी जानकारी होने पर प्रधानपति रमेश यादव स्कूल में पहुंचकर बच्चों और रसोईयां से मिलकर कारण पूछा।
प्रधानपति को रसोईयां मंजू देवी एवं प्यारी देवी ने बताया कि न तो गैस सिलेंडर है, ना ही चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी है। ऐसे में भोजन कैसे बनाएं। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर महेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रधानपति के द्वारा भोजन न बनने की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।