वाराणसी। यूपी बोर्ड ने परीक्षा न दे पाने वाले और परिणामों से असंतुष्ट छात्रों को पूरक परीक्षा का मौका दिया है। पूरक परीक्षाएं 18 सितंबर से 6 अक्तूबर तक जिले के 15 केंद्रों पर होंगी। इन परीक्षाओं की भी कड़ी निगरानी होगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए राज्यस्तरीय कमांड सेंटर के साथ ही हर जिले में कंट्रोल रूम बनेगा। परीक्षा की ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर परीक्षा के बाद जमा कराए जाएंगे।
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों को लेकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का एक वर्ग असंतुष्ट था। नाम की गड़बड़ी के कारण सैकड़ों छात्रों के रिजल्ट रूक गए थे। कई की अंक तालिका में शून्य दर्ज था। इसके बाद भी वे प्रोन्नत कर दिए गए थे। पास हुए अन्य छात्र-छात्रा भी अंकों से असंतुष्ट थे। उन्होंने परीक्षा की मांग की थी।