नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ता महंगाई राहत और किराया भत्ता में बढ़ोतरी के बाद दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को फिर से तोहफा दे सकती है। केंद्र ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फ़ीसदी से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फ़ीसदी से बढ़ाकर 27 फ़ीसदी किया है। अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता फिर तीन फिर भी बढ़ेगा इसके बाद यह बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
बता दें केंद्र ने कोरोना के कारण महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को मई 2020 में रोक दिया था। केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद से डीए एरियर की मांग कर रहे हैं। नेशनल काउंसलिंग ऑफ जेसीएम , डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और वित्त मंत्रालय के बीच इसे लेकर 26 से 27 जून 2021 में बैठक हुई थी। हवा की इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। केंद्र ने 17 फ़ीसदी की दर से दिया जा रहा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कोरोना के दौरान करीब डेढ़ साल तक रोक दिया था।