लखनऊ: शासन ने शैक्षिक शिक्षा सत्र 2021-22 में ऑनलाइन अनापत्ति एवं संबद्धता के प्रस्तावों के निस्तारण के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। इसमें अनापत्ति आदेश आनलाइन जारी करने की तिथि 30 सितंबर तय की गई है।
सचिव उच्च शिक्षा शमीम अहमद खान की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बीएड पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नए महाविद्यालय खोले जाने और वर्तमान महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों की पढ़ाई शुरू करने के लिए ऑनलाइन अनापत्ति एवं संबद्धता प्रस्तावों के निस्तारण के लिए समय-सारिणी जारी की गई हैं।
अनापत्ति आदेश आनलाइन जारी करने, संस्था द्वारा निरीक्षण मंडल के गठन के लिए आवेदन किए जाने और विश्वविद्यालय द्वारा निरीक्षण मंडल का गठन किए जाने के लिए 30 सितंबर की तिथि तय की गई है।
निरीक्षण मंडल द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के लिए चार अक्तूबर तथा विश्वविद्यालयों द्वारा संबद्धता ऑनलाइन प्रदान किए जाने की तिथि सात अक्तूबर 2021 तय की गई है। इसके साथ ही शासन में अपील करने की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर और शासन स्तर पर अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर 2021 निर्धारित की गई है।