वाराणसी। लगभग डेढ़ साल स्कूलों से दूर रहे बच्चों में कक्षाओं, नए बच्चों से मेलजोल और घर से बाहर के माहौल में ढलने की आदत छूट गई है। बच्चों को स्कूल, शिक्षकों और सहपाठियों के करीब लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने ‘स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम की शुरुआत की है। नई शिक्षा नीति-2020 के प्री-प्राइमरी एजुकेशन के प्रावधानों पर आधारित यह प्रोग्राम जनपद के भी स्कूलों में शुरू हो गया है।
कार्यक्रम में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को स्कूल में घर जैसा माहौल देने के साथ ही 1 से 8 तक के बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास पर जोर दिया गया है। इसके तहत मिशन प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षकों को कार्ययोजनाएं दी गई हैं। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के पहले महीने में वाराणसी जिले का प्रदर्शन प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रोग्राम के तहत स्कूल में बच्चों के लिए पहले 20 मिनट स्वागत, वार्मअप गतिविधियां और स्वास्थ्य व स्वच्छता चेक किया जाना है। इसके बाद मानसिक एवं भावनात्मक विकास की गतिविधियों में प्रार्थना सभा और खेलकूद शामिल हैं। कक्षाओं में कार्ययोजना के अंतर्गत हिन्दी, गणित और अन्य विषयों के अभ्यास सरल से कठिन के स्तर पर कराया जाना है। इस क्रम में बच्चों को कहानियां सुनाना, सस्वर पाठ कराना आदि भी शामिल है।