वाराणसी। दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती में शामिल होने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट गए। सर्किट हाउस से निकलते वक्त मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा सुधार पर खर्च किया जाएगा। गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पुलिस पिटाई से मौत की घटना पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था नहीं है। जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी। तब तक यह सब चलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों को पूरे देश में मॉडल के रूप में तैयार कराया है। वहां सरकारी स्कूलों में कान्वेंट की तर्ज पर पढ़ाई हो रही है। अभी यूपी में शिक्षा पर बहुत काम करने की जरूरत है। बता दें कि मनीष सिसोदिया गुरुवार की देर शाम प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे थे। प्रयागराज में शिक्षा विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सर्किट हाउस में गुरुवार रात पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसमें प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा, कृष्ण कांत तिवारी ‘बाबा, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला महासचिव अखिलेश पांडेय, जिला महिला अध्यक्ष शारदा टंडन, सतीश सिंह, विनोद कुशवाहा, अजय प्रताप, आसिफ अहमद, अर्पित गिरि, रोहित मौर्या, बेचन कश्यप, सत्या त्रिपाठी आदि रहीं।