प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में एक ही पद पर 10 साल की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले 449 शिक्षकों को चयन वेतनमान विभाग की तरफ से दिया गया है। 70 शिक्षक करीब ऐसे हैं जिनके मामलों में विसंगतियां हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ सभी शिक्षकों को चयन वेतनमान दिए जाने पर अड़ा है।
जिले के 650 शिक्षकों को चयन वेतनमान दिया जाना था। प्राथमिक शिक्षक संघ समय-समय पर इस में हो रही देरी को लेकर विरोध भी जता रहा था। बीते तीन दिनों से शिक्षक संघ के पदाधिकारी इसी मांग को लेकर बीएसए कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। आखिरकार गुरुवार देर रात प्राथमिक शिक्षक संघ के दबाव में बीएसए ने 214 शिक्षकों को चयन वेतनमान देते हुए सूची जारी कर दी। इसके बाद शिक्षक संघ का दबाव और भी तेज हो गया। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल और जिला मंत्री विनय सिंह के साथ शिक्षकों ने शुक्रवार को धरना तेज कर दिया। उनका कहना था कि सभी 650 शिक्षकों को चयन वेतनमान जारी किया जाए। पहली सूची में सभी शिक्षकों का नाम न होने पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी बीएसए और कार्यालय के बाबुओं पर सवाल भी खड़ा कर रहे थे।
शिक्षक संघ के दबाव को देखते हुए आखिरकार बीएसए ने कार्यालय में बैठकर 235 और शिक्षकों की सूची जारी करते हुए उन्हें चयन वेतनमान दिए जाने की बात कही। 449 शिक्षकों को चयन वेतनमान मिलने की जानकारी होने पर शिक्षक संघ अपनी मांग पर अड़ गया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 449 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। 70 शिक्षक कैसे हैं जिनके मामलों में विसंगतियां हैं। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी शिक्षक जो चयन वेतनमान के दायरे में आ रहे हैं उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।