वाराणसी: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि शासन की ओर से बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए कस्तूरबा विद्यालयों को कक्षा बारहवीं तक अपग्रेड किया जा चुका है। छात्राओं के हित में सीएम की अपील के बाद निजी स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग टीम बनाकर निजी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं का आंकड़ा जुटाएगा। ताकि पात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिल सके। वनिता पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रेणुका नागर ने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहल सराहनीय है। योजना का सही क्रियान्वयन हो तो इससे बेटियों के शिक्षा प्रतिशत में भी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी की प्रधानाचार्य एमएल यादव विद्यालय में बेटियों की शिक्षा में मदद के लिए पहले से प्रवेश शुल्क में छूट का प्रावधान है। पहल सराहनीय है, लेकिन इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश होने चाहिए, जिससे योजना का सही लाभ पात्रों को मिल सके।
बिरदोपुर के डॉ. सौरभ प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ध्रुविका कक्षा सात में है। छोटी बेटी निया कक्षा दो में पढ़ाई करती है। इस तरह की योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के अभिभावक अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा देने का सपना साकार कर सकेंगे।
टकटकपुर के कृष्ण यादव ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना देखता है। मेरी दो बेटियां रुतवी व अवश्या एक ही स्कूल में पढ़ाई करती है। ये योजना बेटियों की शिक्षा को देखते हुए सराहनीय है।
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा समेत सात लोग कोरोना पॉजिटिव
झांसी व उन्नाव के छह अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
परिवार के सदस्यों की कराई जा रही है जीनोम सिक्वेंसिंग
लखनऊ। कैंट स्थित केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा-चार की छात्रा समेत सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कमांड हॉस्पिटल में इलाज कराने आये झांसी व उन्नाव के छह अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रविवार को कमांड अस्पताल में सात कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ कार्यालय की टीम पॉजिटिव मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि कैंट स्थित केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा-चार की एक छात्रा में कोरोना के लक्षण मिले। उसने कमाण्ड अस्पताल में जांच कराई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। छात्रा के परिवार के लोगों का कहना है कि दो माह में कोई भी सदस्य शहर से बाहर नहीं गया। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा को कोरोना के लक्षण काफी हल्के हैं। छात्रा के परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है। वहीं छह अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
स्कूल में होगी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग
छात्रा परीक्षा देने के लिए स्कूल गयी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत छात्रा की कक्षा के अन्य छात्रों के साथ सम्पर्क में आने वाले अध्यापकों की भी आरटीपीसीआर जांच करेगा। डॉ. मिलिंद के मुताबिक सोमवार को टीम स्कूल जाकर सैंपल लेगी। इसकी जानकारी पहले ही स्कूल प्रशासन को दी जा चुकी है।